19. नीचे दिए गए दो बार ग्राफ में से, एक कंपनी द्वारा वर्षों में कच्चे माल की खरीद में निवेश की गई राशि (लाख रुपये में) को दर्शाता है और दूसरा कंपनी द्वारा बेचे गए तैयार माल के मूल्य (लाख रुपये में) को दर्शाता है।
1997 से 2000 के दौरान कच्चे माल में निवेश की गयी राशि तथा 1997 से 2000 की समान अवधि में ही अंतिम वस्तुओं की बिक्री के औसत मूल्य में क्या अंतर था ?