UPSSSC PET History Practice Set – 23 1. 1761 की पानीपत की तीसरी लड़ाई में कौन पराजित हुए थे? मुगलमराठाहेमूअहमद शाह अब्दाली 2. उस मराठा राजा का नाम बताइये, जो औरंगजेब से बहादुरी से लड़ा। शाहजी भोंसलेबाजीराव-2शिवाजीसाहू 3. 1700 ईस्वी में राजाजराम की मृत्यु के बाद मराठों ने मुगलों के विरुद्ध युद्ध उसकी वीर पत्नी _____ के नेतृत्व में जारी रखा। ताराबाईलक्ष्मीबाई रमाबाईजाजाबाई 4. शिवाजी ने कितनी बार सूरत को लूटा? चार बारएक बारतीन बारदो बार 5. शिवाजी महाराज के शासन काल में मंत्रिपरिषद को किस नाम से जाना जाता था? अष्ट दिग्गजनवरत्नअग्रहारमअष्ट प्रधान 6. शिवाजी का राज्याभिषेक हुआ था- 1627 ईस्वी में1674 ईस्वी में1680 ईस्वी में1670 ईस्वी में 7. किसने गुरिल्ला युद्ध के तरीकों की शुरुआत की थी? मराठाअंग्रेजमुगलअहमद शाह अब्दाली 8. _____ एक हिंदू संत थे, जो भक्ति आंदोलन और महाराष्ट्र के वारकरी संप्रदाय से जुडे़ थे। संत ज्ञानेश्वरगोरा कुंभारतुकाराम वल्लभाचार्य 9. शिवाजी को पकड़ने के लिए औरंगजेब द्वारा किस जनरल को भेजा गया था? अबुल फजलअफजल खानमलिक काफूरशाइस्ता खान 10. शिवाजी का गुरु कौन था? नामदेवरामदासएकनाथतुकाराम Loading...