UPSSSC PET Hindi Practice Set – 14 Loading... 1. 'जिसकी पत्नी मर गयी हो' वाक्यांश के लिए एक शब्द विदुर विधवा विधुर विधाता Loading... 2. ' जो किसी धर्म या व्यक्ति में आस्था न रखे ' वाक्यांश के लिए एक शब्द निशांत धर्म निरपेक्ष धारण भीरु नास्तिक Loading... 3. 'अंधे की लकड़ी' मुहावरे का अर्थ है? बहुत कमजोर होना एकमात्र सहारा बिलकुल असमर्थ होना किसी अंधे व्यक्ति की छड़ी Loading... 4. 'चंगुल में फसना' मुहावरे का अर्थ है? परेशान करना परेशानी में डालना मीठी- मीठी बातो से वश में करना उपरोक्त में से कोई नहीं Loading... 5. निम्नलिखित वाक्य में एक शुद्ध और तीन अशुद्ध वाक्य है शुद्ध वाक्य का चयन करे वह सब लोग भले है.भीड़ में चार जयपुर के व्यक्ति थेमनुष्य ईश्वर की उत्कृष्टतम कृति है.वह सरे गुप्ता रहस्य प्रकट कर देगा Loading... 6. निम्नलिखित वाक्य में एक शुद्ध और तीन अशुद्ध वाक्य है शुद्ध वाक्य का चयन करे राम को अनुत्तीर्ण होने की सम्भावना है. राम को अनुत्तीर्ण होने की शक है. मेरे से कुछ मत पूछो.जंगल में प्रातःकाल के समय बहुत सुहावना दृश्य होता है. Loading... 7. 'हौसला' शब्द का विलोम होगा? हताशा उत्साह इच्छासंकल्प Loading... 8. संवाद शब्द में कौनसा उपसर्ग है? ससमसुसत Loading... 9. जागृति शब्द में कौनसा प्रत्यय है? इतिइतिइत Loading... 10. निम्नलिखित में से कौन सा संधि-विच्छेद सही है उप + इंद्रदेव + ईशचन्द्र + उदयये सभी Loading...
Hlo sir .. thank you so much for this .set 🙏
Hi
Good