UPSSSC PET Geography Practice Set – 10 1. ऊंचे क्षेत्रों में लैटेराइट मृदा की रचना होती है- लवणीयसंतुलितक्षारीयअम्लीय 2. भारत के उत्तरी मैदानों की मृदा सामान्यतः कैसे बनी है? तलावचन द्वारातलोच्चन द्वारास्वस्थाने अपक्षयण द्वाराअपरदन द्वारा 3. लैटेराइट मिट्टी कहां पाई जाती है? भारी वर्षा वाले प्रदेश मेंमरुस्थल मेंउष्णकटिबंधीय प्रदेश मेंआर्द्र तथा शुष्क जलवायु वाले उष्णकटिबंधीय क्षेत्र में 4. कपास के उत्पादन के लिए सबसे अच्छी मिट्टी कौन-सी है? काली लावा मिट्टीदोमट मिट्टीकछारी मिट्टीपूर्ण जल वाहित मृदा 5. पर्वतीय स्लोपों (Hill Slopes) पर मृदा अपरदन को किस प्रकार नियंत्रित किया जा सकता है? वनरोपणसोपान कृषिपट्टीदार खेतीसमोच्च रेखीय जुताई 6. व्यर्थ भूमि के अंतर्गत अधिकतम क्षेत्र वाला राज्य है- राजस्थानगुजरातमध्य प्रदेशजम्मू और कश्मीर 7. लोनी और क्षारीय मृदा का भारत में एक और नाम है- रेगरबंगरकल्लरखादर 8. निम्नलिखित में से वह फसल कौन-सी है जो जलोढ़ मिट्टी में उगती है और जिसके लिए प्रचुर मात्रा में पानी की आवश्यकता होती है? चायगेहूंचावलमूंगफली 9. निम्नलिखित में से किस राज्य में लैटेराइट मिट्टी पाई जाती है? UPSSSC PET Geography Practice Set – 14केरलउत्तर प्रदेशराजस्थानमहाराष्ट्र 10. पेट्रोलॉजी किसका अध्ययन है? भूमिखनिजचट्टानमृदा 11. मृदा की लवणता मापी जाती है- चालकता मापी से आर्द्रता मापी सेसाइक्रोमीटर सेवृद्धिमापी से Loading...