UPSSSC PET Hindi Practice Set – 01 1. "गोदान" किसकी रचना है? प्रेमचंद्र जैनेन्द्रअज्ञेय नागार्जुन 2. कौन-सा जोड़ा समरूपी भिन्नार्थक है? अवधि- अवधीअनुचर - नौकरआदि - अंत अभिनय - नाटक 3. हिंदी वर्तिनी के आधार पर सही वाक्या का चयन करे तुम इसके दाम देते जाओ.तुम इसका दाम देते जाओ.तुम इसके दाब दैते जाओ.तुम इसका दाम देते जाऔ. 4. " अनिल-अनल " का सही अर्थ देने वाला शब्द युग्म है? वायु-अग्नि अग्नि-वायु हवा-पानीआग-पानी 5. "दूध का धुला होना" मुहाबरे का अर्थ है निर्दोष होना दोषी होना पाप करना चोरी करना 6. निम्नलिखित में से कौन-सा शब्द "चन्द्रमा" का पर्यायवाची नहीं है विधुशशिसूतचाँद 7. "बहुत दिनों बाद दिखना" अर्थ के लिए मुहाबरा है? कोसों दूर होनागुदड़ी का लाल होना ईद का चाँद होना अब-तब होना 8. " कामायनी " के रचनाकार है जयशंकर प्रसाद सुमित्रानंदन पन्त सूर्यकान्त त्रिपाठी ' निराला'महादेवी वर्मा 9. पक्षी दाना चुग रहा है. - रेखांकित शब्द का पर्यायवाची नहीं है पंकज अंडज खग नभचर 10. दिए गए विकल्प से सही वाक्या बताए ईमानदारी मनुष्य का श्रेष्ठ लक्षण है. ईमानदारी मनुष्य का श्रेष्ठ आचरण है.ईमानदारी मनुष्य का श्रेष्ठ व्यहार है.ईमानदारी मनुष्य का श्रेष्ठ गुण है. Loading...