UPSSSC PET Hindi Practice Set – 02 1. निम्नलिखित में से अशुद्ध वाक्य बताईए कृष्णा जी के अनेको नाम हैपुस्तक बहुत ही उपयोगी होती हैशोभना बहुत मीठी गाती हैमै अभ्यास कर रहा हूँ 2. " जयद्रथ वध" किसकी रचना है? जयशंकर प्रसाद मैथलीशरण गुप्त सूर्यकांत त्रिपाठी निरालासुमित्रानंदन पंत 3. वृषभानुजा किस शब्द का समानार्थी है? सीता जानकी राधापारवती 4. इनमे से कौन सा शब्द " सरस्वती" शब्द का समानार्थी नहीं है? वागीश्वरीशारदासुधीवाणी 5. माता-पिता लोहे के चने चबाकर बच्चो को पढाते है.रेखांकित मुहावरा का अर्थ स्पष्ट किजीये? बहुत कठनाइ झेलना स्पष्ट बात करना बहुत ही विश्वास रखना बहुत ही आशा रखना 6. निम्नलिखित प्रश्न में , चार विकल्पो में से, उस विकल्प का चयन करे जो दिए गए शब्द का सही श्त्रीलिंग वाला विकल्प है. हंस हंसिनी हंसीनी हंसी हंसिया 7. "अन्न- अन्य" शब्द-युग्म के सही अर्थ भेद का चयन कीजीए अनाज-दूसराअनाज- फलपेड़-पौधेदूसरा-पराया 8. निम्नलिखित वाक्यों में से शुद्ध वाक्य को पहचाने? राधा घर नहीं हैराम पाथशाला बैठा हैआप अवश्य सुने होंगे.मैंने एक नाटक का अनुवाद किया. 9. "कहाँ राजा, भोज कहाँ गंगू तेली" लोकोत्ति का अर्थ होगा विशिष्ट और सामान्य व्यक्ति की तुलना दोनों बराबर होना किसी की जिम्मेदारी न उठानागुण 10. तुलसीदास द्वारा रचित रामचरितमानस में कितने कांड है? 85712 Loading...