UPSSSC PET Hindi Practice Set – 04 1. निम्नलिखित में से कौन सा शब्द स्त्रीलिंग है? मालिककहारपाठक योगिनी 2. "विधात्री" शब्द का पुल्लिंग बताइए ? दाताधात्रा नेताविधाता 3. 'दूर के ढोल सुहावन लगना' इस मुहावरे का सही अर्थ बताइए? परनिंदा अच्छी लगनाअनदेखी वस्तु भानाकानो सुनी बात पर विश्वास करना ढोल की ध्वनि दूर से ही अच्छी सुने पड़ती है 4. "हमारा 'भावी' जीवन निःसंदेह उज्वल होगा" में रेखांकित शब्द का विलोम शब्द बताइए? पूर्वअतीत बादवर्तमान 5. महावीर प्रसाद द्रिवेदी कौन-सी पत्रिका के संपादक थे? ब्रह्मा सरस्वती विशाल भारत हिंदी प्रदीप 6. 'हनुमान ने संजीवनी बूटी से लक्ष्मण के लिए होश लाये.' इस वाक्य में त्रुटी का आधार पहचानिए कारकवचन विशेषण लिंग 7. "भारत की खोज" किस की कृति है? रवीन्द्रनाथ ठाकुर जवाहरलाल नेहरु सुबाष चन्द्र बोसमहात्मा गाँधी 8. निम्नलिखित वाक्यों में से कौनसा कथन अशुद्ध है? हमारे पास समय कम है.कल लोगो की भीड़ जमेगीकहाँ जाना है?शयद बारिश हो रही है. 9. निम्लिखित विकलपो में से लोकोक्त्ति को पहचानिए? आ बैल मुझे मार टेड़ी ऊँगली से आचार निकलना घाट घाट का जूस पीना तिल का लड्डू बनाना UPSSSC PET Geography Practice Set – 16 10. नैसर्गिक शब्द का विलोम है? प्राकृतिक अप्राकृतिक अस्वाभाविककृत्रिम Loading...