UPSSSC PET Hindi Practice Set – 07 1. ' अपने जीवन पर स्वयं लिखी कथा ' वाक्यांश के लिए एक शब्द होगा- रेखाचित्र संस्मरण आत्मकथाआत्मागिलानी 2. 'लोह मानना' मुहावरे का अर्थ है पराजय स्वीकार करना बुद्धिमान होना श्रेष्ठता स्वीकार करना शक्तिशाली होना 3. "नौ- दो ग्यारह होना" - इस मुहावरे का अर्थ दिए हुए में से कौनसा विकल्प दर्शाता है? गायब कर देना बहुत से मित्र इकट्ठे होना भाग जाना नौ और दो गिनना 4. " आप निःसंकोच चले जाओ," इस वाक्य की त्रुटी सुधारने के लिए निम्नलिखित में से सही वाक्य बताइए तुम निःसंकोच चले जाइये आप निःसंकोच चला जाओ आप निःसंकोच चले जाइएआप निःसंकोच चले जाइगा 5. दो या दो से अधिक अत्यंत समीपस्थ वर्णों के मेल से जो परिवर्तन होता है वह है? संधि विच्छेदव्यंजन स्वर संधि 6. "प्रकृति का सुकुमार कवि" किसे कहा जाता है? सुमित्रानंदन पंत महादेवी वर्मा जयशंकर प्रसादसूर्यकांत त्रिपाठी "निराला" 7. दिए गए विकल्प में से शुद्ध वाक्य पहचानिए? मजदूरो को अनेक काम हैमजदूरो को अनेको काम हैमजदुर को अनेक काम हैमजदूरों को अनेक काम है 8. " पृथ्वीराज रासो' किस कवि की रचना है? सारंगधर नरपति नाल्ह चंदवरडाईजगनिक 9. निम्नलिखित प्रश्न में, चार विकल्प में से , उस विकल्प का चयन करे जो सही संधि - विच्छेद वाला विकल्प है. धर्मात्मा धरम + आत्मा धर्म + आत्मा धर्मा + तमाधरमा + तमा 10. आँखों के सामने घटित घटना पर विश्वास तो करना ही पड़ेगा वाक्यके रेखांकित अंश के लिए एक शब्द बताइए प्रत्यक्ष प्रवर्चनप्रारूपतः प्रत्येक Loading...