UPSSSC PET Hindi Practice Set – 10 1. "लिंग" किस भाषा का शब्द है? हिंदी अंग्रेजी संस्कृत जर्मन 2. सही वर्तनी वाले शब्द का चयन करे? परतीवर्ष प्रतिवर्ष प्रतिबर्ष प्रतिवर्श 3. किस संज्ञा का बहुवचन रूप नहीं होता भाववाचक द्रव्यवाचकव्यक्तिवाचक जातिवाचक 4. दिए गए शब्द का विलोम चूने आदि आरम्भ बर्बादी आबादी अनादि 5. "अपनी हत्या करने वाला" के लिए एक शब्द पराघातीमित्रघातीसर्वघाती आत्माघाती 6. दिए गए वाक्य का वह भाग ज्ञात करे जिसमे कोई त्रुटी है? भारत की संस्कृति कृषक-संस्कृति है और भारतीय किसान बड़ा कठोरता जीवन जीता है. भारत की संस्कृति कृषक-संस्कृति है.और भारतीय किसान बड़ा कठोरता जीवन जीता है. 7. दिए गे शब्द का विलोम चुने आदान ग्रहण निदानप्रदाननादान 8. दिए गए शब्द के पर्यायवाची शब्द का चयन करे अमृत नीर विष रसपीयूष 9. " न सावन सूखे न भादोहरे" मुहावरे का अर्थ क्या होगा? सुख-दुख का भेद न जानना सदैव प्रसन्न रहना सदैव एक-से मानसिक स्थिति में रहना सदैव दुखी रहना 10. निम्नलिखित में से उस विकल्प का चयन करे जो " आँखों में धूल झोकना" मुहावरे का अर्थ व्यक्त करता है? UPSSSC PET Hindi Practice Set – 12धोखा देना अपमानित करना आँखों से धूल उड़ानाघायल करना Loading...