UPSSSC PET History Practice Set – 13 1. स्वयं को दूसरा सिकंदर (सिकंदर-ए-सानी) कहने वाला सुल्तान था- बलबनअलाउद्दीन खिलजीमुहम्मद बिन तुगलकसिकंदर लोदी 2. वह सुल्तान कौन था, जिसने खलीफा3 के अधिकार को मानने से इंकार कर दिया था? अलाउद्दीन खिलजीगयासुद्दीन खिलजीमुहम्मद बिन तुगलककुतुबुद्दीन मुबारक 3. चिहालगानी या फोर्टी के रुप में विख्यात तुर्की सामंतो की शक्ति को भंग करने वाला प्रथम दिल्ली सुल्तान कौन था? कुतुबुद्दीन ऐबकबलबनइल्तुतमिशरजिया 4. दिल्ली के खिलजी सुल्तान थे? मंगोल अफगान तुर्क एक जाट कबीला 5. गुजरात के वाघेला राजवंश का वह अंतिम शासक कौन था, जिसकी हार के बाद अलाउद्दीन खिलजी को राज्य दिया गया था? रामअर्जुन देव सारंग देवकरन देव 6. दक्षिण विजय करने का मिशन अलाउद्दीन खिलजी ने किसे सौंपा? शाजी मलिक खिज्र खानमलिक काफूरउलूग खान 7. किस कारण से मुहम्मद विन तुकलक असफल व्यक्ति था? वह विक्षिप्त थावह व्यवहारिक राजनेता नहीं थाउसने राजधानी दूसरे शहर को बनाया उसने चीन के साथ युद्ध किया 8. सल्तनत वंश की विशालतम स्थायी सेना, जिसका भुगतान सीधा राज्य द्वारा किया जाता था, बनाई थी- इल्तुतमिश नेअलाउद्दीन खिलजी नेमुहम्मद बिन तुगलक नेसिकंदर लोदी ने 9. भारत की प्रथम महिला शासक कौन थीं? नूरजहांरजिरया सुल्तानरानी रुद्रमा देवीरानी दिद्दा 10. ------- दिल्ली के सिंहासन पर बैठने वाली पहली और एकमात्र मुस्लिम महिला थीं। गेवहर सुल्तानरजिया बेगमफातिमा अल फिहरीशजारत अल डर Loading...