UPSSSC PET History Practice Set – 13

1. स्वयं को दूसरा सिकंदर (सिकंदर-ए-सानी) कहने वाला सुल्तान था-

2. चिहालगानी या फोर्टी के रुप में विख्यात तुर्की सामंतो की शक्ति को भंग करने वाला प्रथम दिल्ली सुल्तान कौन था?

3. सल्तनत वंश की विशालतम स्थायी सेना, जिसका भुगतान सीधा राज्य द्वारा किया जाता था, बनाई थी-

4. दिल्ली के खिलजी सुल्तान थे?

5. गुजरात के वाघेला राजवंश का वह अंतिम शासक कौन था, जिसकी हार के बाद अलाउद्दीन खिलजी को राज्य दिया गया था?

6. दक्षिण विजय करने का मिशन अलाउद्दीन खिलजी ने किसे सौंपा?

7. किस कारण से मुहम्मद विन तुकलक असफल व्यक्ति था?

8. वह सुल्तान कौन था, जिसने खलीफा3 के अधिकार को मानने से इंकार कर दिया था?

9. ------- दिल्ली के सिंहासन पर बैठने वाली पहली और एकमात्र मुस्लिम महिला थीं। 

10. भारत की प्रथम महिला शासक कौन थीं?


 

Leave a Comment

GK

Reasoning