UPSSSC PET Polity Practice Set – 03 1. भारतीय संविधान निम्नलिखित में से कौनसी नागरिकता प्रदान करता है? एकलदोहरी1 और 2 दोनोंउपरोक्त में से कोई नहीं 2. सर्वोच्च न्यायलय के एक निर्णय के अनुसार निजता के अधिकार लको सम्म्विधन के किस अनुच्छेद के तहत परिभाषित किया गया? अनुच्छेद 19अनुच्छेद 21अनुच्छेद 21(A)अनुच्छेद 19 A) 3. भारतीय संविधान के किस अनुच्छेद में "अंतर्राष्ट्रीय शांति" की बात कही गयी है? अनुच्छेद 31अनुच्छेद 36अनुच्छेद 38अनुच्छेद 51 4. संविधान के किस अनुच्छेद द्वारा संग एवं राज्य के लिए लोक सेवा आयोग का प्रावधान किया गया है? अनुच्छेद 310अनुच्छेद 312अनुच्छेद 314अनुच्छेद 315 5. भाषीय आदर पर गठित भारत का पहला राज्य था? हरियाणा असमतमिलनाडुआंद्रप्रदेश 6. भारतीय संग में किसी राज्य को सम्मलित करने का अधिकार किसे है? राष्ट्रपतिसंसदप्रधानमंत्रीलोकसभा अद्यक्ष 7. वर्ष 1953 में गठित "राज्य पुनर्गठन आयोग" के अद्यक्ष कौन थे? न्यायमूर्ति फजल अली बल्लभ भाई पटेल बी आर अम्बेडकर के. एम. मुंशी 8. संविधान के किस अनुच्छेद के अंतर्गत राष्ट्रपति अध्यादेश जारी करता है? अनुच्छेद 109अनुच्छेद 110अनुच्छेद 123अनुच्छेद 124 9. भारतीय संविधान में किस अनुच्छेद में यह अंकित है की " भारत अर्थात इंडिया राज्यों का एक संघ होगा" अनुच्छेद 1अनुच्छेद 2अनुच्छेद 3अनुच्छेद 4 10. पंदुचेरी को किस वर्ष भारतीयसंघ में शामिल किया गया? 1956195419551958 Loading...