UPSSSC PET Polity Practice Set – 04 1. भारतीय नागरिकता का अन्त किस प्रकार किया जा सकता है? नागरिकता का परित्याग करने से सरकार द्वारा नागरिकता छिनने से अन्य देश की नागरिकता ग्रहण करने से उपरोक्त सभी प्रकार से 2. निम्नलिखित में से कौनसी शर्त भारत की नागरिकता प्राप्त करने के लिए नहीं है? अधिवासपंजीकरणवंशानुक्रमसंपत्ति स्वामित्व 3. भारत की नागरिकता किस प्रकार प्राप्त कर सकते है? जन्म से वंशानुक्रम से देशीय कारण से ये सभी 4. वर्तमान में भारतीय नागरिको को कितने मूल अधिकार प्राप्त है? 5678 5. किस अनुछेद के द्वारा 6 से 14 वर्ष तक के बच्चो के लिए शिक्षा का अधिकार मूल अधिकार माना गया है? अनुच्छेद 20अनुच्छेद 21अनुच्छेद 22अनुच्छेद 21 (A) 6. भारतीय संविधान में नागरिको के मूल अधिकार का वर्णन है? अनुच्छेद 12 से 35अनुच्छेद 13 से 36अनुच्छेद 15 से 39अनुच्छेद 16 से 40 7. मूल अधिकारों को प्रवर्तित करने की शक्ति किसे प्राप्त है? संसद को राष्ट्रपति को उच्चतम एवं उच्च न्यालय को सिर्फ उच्चतम न्यायलय को 8. प्रेस की स्वतंत्रता का अधिकार निहित है? अनुच्छेद 19(1) में अनुच्छेद 19(2) में अनुच्छेद 21(1) में अनुच्छेद 24(2) में 9. वर्तमान में संपत्ति का अधिकार है एक प्रकार का UPSSSC PET Polity Practice Set - 06मूल अधिकारनैसर्गिक अधिकारविधिक अधिकारइनमे से कोई नहीं 10. संपत्ति के अधिकार को किस संविधान संसोधन के द्वारा मूल अधिकार से हटा दिया गया? 42वें44वें86वें12वें Loading...