UPSSSC PET Polity Practice Set – 05 1. भारतीय संविधान में मूल कर्तव्यो का वर्णन किस अनुच्छेद में है? अनुच्छेद 51अनुच्छेद 51(क)अनुच्छेद 52अनुच्छेद 53 2. संविधान में मूल कर्तव्यो की प्रेरणा किस देश से ली गई है? जर्मनीआयरलैंडपूर्व सोवियत संघ दक्षिण अफ्रीका 3. मत देने का अधिकार होता है? राजनितिक अधिकारनागरिक अधिकारआर्थिक अधिकार कानूनी अधिकार 4. "व्यक्तिगत स्वतंत्रता" के लिए निम्नलिखित में से काउ-से रित याचिका दायर की जा सकती है? परमादेशबंदी प्रत्यक्षीकरणअधिकार पृच्छाउत्प्रेषण 5. भारत के किस राज्य में "समान नागिक संहिता" लागू है? हरियाणाउत्तरप्रदेशगोवाबिहार 6. राज्य के नीति निर्देशक सिद्धांतो के अनुसार किस आयु तक के बच्चो को निःशुल्क एवं अनिवार्य शिक्षा देने का प्रावधान है? 14 वर्ष16 वर्ष 8 वर्ष 12 वर्ष 7. संविधान में "कल्याणकारी राज्य" की अवधारणा किसमें निहित है? प्रस्तावना में मूल अधिकार में नीति निर्देश तत्वो में मूल कर्तव्य में 8. वर्तमान में संविधन में मूल कर्तव्यो की कुल संख्या है? 891011 9. भारतीय नागरिको के लिए एक समान सिविल संहिता का उल्लेख किस अनुच्छेद में है? अनुच्छेद 40अनुच्छेद 42अनुच्छेद 43अनुच्छेद 44 10. भारतीय संविधान के किस अनुच्छेद में राज्य के नीति निर्देशक तत्व का उल्लेख है? अनुच्छेद 33-36अनुच्छेद 34-48अनुच्छेद 36-51अनुच्छेद 34-52 Loading...