UPSSSC PET Polity Practice Set – 07 1. उप-राष्ट्रपति के निर्वाचक मंडल में शामिल होते है? सिर्फ राज्य सभा के सदस्यसिर्फ लोकसभा के सदस्य राज्यसभा एवं लोकसभा के निर्वाचित सदस्य राज्यसभा एवं लोकसभा के सदस्य 2. निम्न में से कौन संसद का स्थाई और उच्च सदन है? लोकसभा राज्यसभा लोकसभा और राज्यसभा दोनों इनमे से कोई नहीं 3. लोकसभा के लिए प्रथम आम चुनाव कब हुवा था? 1948195219531954 4. राज्यसभा में किस राज्य के प्रतिनिधियो की संख्या सर्वाधिक है? बिहार तमिलनाडुमध्यप्रदेश उत्तरप्रदेश 5. राष्ट्रपति को पद एवं गोपनियता की शपथ कौन दिलवाता है? उप-राष्ट्रपतिउच्चतम न्यायलय के मुख्य न्यायधीश प्रधानमंत्री लोकसभा अध्यक्ष 6. भारत के उपराष्ट्रपति को पद से कौन हटा सकता है? मंत्रिमंडल की सलाह से राष्ट्रपति राष्ट्रपति की सम्मति से लोकसभा लोकसभा की सम्मति से राज्य सभा राष्ट्रपति की सम्मति से राज्यसभा 7. किस एकमात्र उप-राष्ट्रपति की मृत्यु पद पर आसीन रहते हुई? कृष्णकांत जी एस पाठक बी डी जत्ती मोहम्मद हिदायतुल्ला 8. राज्यसभा की बैठक का सभापतित्व कौन करता है? राष्ट्रपति उपराष्ट्रपतिप्रधानमंत्री राज्यसभा का उपसभापति 9. राष्ट्रपति द्वारा राज्यसभा में कितने सदस्यों को मनोनीत किया जाता है? 10111214 10. लोकसभा का चुनाव लड़ने के इच्छुक व्यक्ति की न्यूनतम आयु होनी चाहिये? 21 वर्ष 24 वर्ष 25 वर्ष 28 वर्ष Loading...