UPSSSC PET Polity Practice Set – 08 1. संसदीय व्यवस्था में "शुन्य काल " (Zero Hours) किस देश की देन है? अमेरिका ब्रिटेन भारत स्विटज़रलैंड 2. स्पीकर निर्णायक मत का प्रयोग कब कर सकता है? महाभियोग प्रस्ताव पर अनुच्छेद 368 से सम्बंधित विधेयक परअनुच्छेद 52 से सम्बंधित विधेयक पर सामान मत आने पर 3. भारतीय संसद की कार्यवाही में "शुन्य काल" का अर्थ है? सत्र का प्रथम घंटा जब विशेषाधिकार प्रस्ताव स्वीकृत होता है?प्रश्न काल के पूर्व का काल प्रश्न काल एवं एजेंडा के मध्य का समय 4. प्रत्येक संसदीय प्रणाली में संसद के बैठको में प्रश्नों के लिए अलग से समय निर्धारण किया जाता है. जिसे कहा जाता है? अविश्वास प्रस्ताव ध्यान केन्द्रित प्रस्ताव प्रश्नोत्तर घंटाशून्यकाल चर्चा 5. राज्यसभा का उपसभापति निर्वाचित होता है? राज्य सभा के निर्वाचित सदस्यों द्वारा राज्य सभा के सभी सदस्यों द्वारा संसद के निर्वाचित सदस्यों द्वारा संसद के सभी सदस्यों द्वारा 6. निम्नलिखित में से कौन अनुच्छेद कहता है की राज्यसभा विघटित नहीं की जा सकती? अनुच्छेद 83अनुच्छेद 84अनुच्छेद 90अनुच्छेद 91 7. संसद के अधिवेशन को कौन संबोधित करता है? सभापति, राज्य सभाअध्यक्ष, लोक सभा राष्ट्रपतिविरोधी दल का नेता 8. संसद के दो सत्रों के मध्य का अधिकतम अन्तराल नहीं होना चाहिये? एक माह से अधिक तीन माह से अधिक छह माह से अधिक नौ माह से अधिक 9. भारतीय संविधान के अनुसार, संसद की बैठक एक साल में कम से कम कितनी बार होनी चाहिये? एक बार दो बार तीन बार चार बार 10. यदि राज्यसभा किसी संविधान संसोधन विधेयक पर लोक सभा से असहमत हो, तो ऐसी स्थिति में - संसोधन विधेयक पारित नहीं माना जायेगादोनों सदनों की संयुक्त बैठक द्वारा इसका निर्णय होगालोकसभा द्वारा दो-तिहाई बहुमत से यह विधयेक पारित कर दिया जायेगा लोकसभा, राज्यसभा के मत को अस्वीकृत कर देगी. Loading...